Honda CGX 150 चीन में लांच होने के बाद ग्लोबल मार्केट में लांच होने की तैयारी में लग गई है भारतीय बाजार में और अन्य मार्केट में इस बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं पर लांच होने से पहले अभी इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानकारी लीक हो गई है, जैसा की भारतीय बाजार में होंडा अपना एक नया वेरिएंट 150 सीसी की इंजन वाला पावरफुल माइलेज के साथ लॉन्च करने जा रहा है!
क्या होंडा का सबसे पावरफुल और सबसे शानदार बाइक होने वाली है।जिसकी कीमत अन्य बाइक से कई गुना बेहतर होगी और इसमें दूसरे बाइक से बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।जैसा कि भारतीय बाजार में होंडा ने अपना एक नया वेरिएंट होंडा सीबीएक्स 125 सीसी को लांच किया था वहीं पर अब वह 150 सीसी को लाने जा रहा है।
इसमें दोस्तों इसके CG 125 मॉडल के तर्ज पर इसको पेश किया जाएगा तो जैसा कि दोस्तों इसके सभी फीचर्स और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी लीक हो गई है। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं जो कि हमें सोशल मीडिया से प्राप्त हुई।
Honda CGX 150 के होने वाले फीचर्स
Specification | |
---|---|
Engine Type | CG engine,single cylinder,air-cooled,four stroke |
Max.Power | 9.2kW(8500r/min) |
Max.Torque | 11.8N.m(7000r/min) |
Compression Ratio | 9.0:1 |
होंडा सीजीएस 150 सीसी जो कि भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द पेश होने वाला है इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसकी शानदार लुक और डिजाइन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है क्योंकि दोस्तों इसमें गोल हेडलैंप 2 मिरर और सिर पर एक स्क्रीन को दिया गया है।
इसमें आपको कई नए फंक्शन और नए ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे वेरिएंट पुरानी तरह से रेट्रो लुक में डिजाइन किया गया है। इसे पूरी तरह से चीन में युवाओेंग होंडा फैक्ट्री में बनाया गया है और इसके तीन वेरिएंट को मार्केट में लाया जाएगा इसके सभी फीचर्स लाजवाब होने वाले हैं।
Honda CGX 150 के पावरफुल इंजन
होंडा की इस वेरिएंट के पावरफुल इंजन की बात करें दोस्तों इसमें 150 सीसी के पावरफुल इंजन को दिया गया है। यह इंजन 12 hp पावर को जनरेट करने वाला इंजन है इस इंजन की खास बात यह है कि, दोस्तों या इंजन एयर कूल्ड इंजन है जो लंबे समय तक चलने के बाद भी ठंडा रहता है और यह Garm नहीं होता है। वहीं पर इस इंजन में 98 किलोमीटर प्रति घंटे की शानदार स्पीड को दिया गया है।
इसकी माइलेज के बारे में बात करें दोस्तों इसमें 40 से 50 किलोमीटर की शानदार माइलेज दी जा सकती है और वहीं पर इस इंजन में फाइव स्पीड गियर बॉक्स को भी दिया गया है। जैसा कि दोस्तों खबर निकल कर जाती आई है कि इस वेरिएंट के लांच होने के बाद भी इसमें 125 सीसी के वेरिएंट को लांच किया जाएगा।
Honda CGX 150 के एक्स्ट्रा डिजिटल फीचर
इसके एक्स्ट्रा डिजिटल फीचर्स की बात करें तो दोस्तों इसको कई नए इलेक्ट्रिक फीचर्स के साथ ली किया गया है जिसमें सबसे पहले इसके सामने एक बड़ा सा हेडलैंप गोल्ड व्यू मिरर को दिया गया है और वहीं पर साथ में पीछे लाइट का उपयोग किया गया है साथ में इंडिकेटर को ही दिया गया है। इसमें आपको लंबी सीट्स और आरामदायक कंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस देखने को मिलता है इन लॉन्ग ड्राइव पर या चलाने में काफी आरामदायक महसूस होता है इस पर दो से तीन लोग बैठकर आराम से सवारी कर सकते हैं।
इसमें आपको कई कलर के वेरिएंट भी देखने को मिल जाता है जैसे कि ब्लैक रेड व्हाइट जैसे कलर को दिया जाएगा सस्पेंशन की बात करें तो आगे की तरफ टेलीस्कोप फोर्क और पीछे की तरफ ड्यूल रेयर शॉप ए बर्गर को दिया गया है bike थोड़ी सी ऊपर उठी हुई दिखाई देती है, जो हल्की ऑफ रोडिंग क्षमताओं में काफी बेहतरीन है। वहीं इस बाइक की वजन भी काफी नॉर्मल रखी गई है जो की 128 किलोग्राम के आसपास है।
Honda CGX 150 की होने वाली कीमत
होंडा की इस वेरिएंट की होने वाली कीमत के बारे में बात करें दोस्तों इसकी शुरुआती कीमत 10000 युवान इंडिया में इसकी कीमत 117000 के आसपास हो सकती है। वही इस भारत में इस साल के सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है इस पर लांच होने के बाद कई ऑफर्स भी देखने को मिल सकते हैं जिसका लाभ आप उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़े:-
Honda U GO Electric Scooter: 130 Km की शानदार रेंज के साथ मिल रहा है यह शानदार फीचर्स..?