Force Gurkha 5 door : फोर्स गुरखा अपने फाइव डोर वेरिएंट को बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में पेश कर चुकी है, और इसकी आने के बाद महिंद्रा थार की वाट लग गई है। जैसा की आपको बता दूं कि फाइव डोर गोरखा अब तक की सबसे पावरफुल और शानदार मॉडल के रूप में तैयार हुई है जिसकी कीमत काफी कम रखी गई है। और इतनी कम कीमत पर इस वेरिएंट में आपको पावरफुल इंजन और बहुत ही बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस का ऑप्शन मिलता है, वहीं इसके मॉडल और लोक डिजाइन को देखकर लोग इसके दीवाने हो गए हैं।
आपको बता दूं कि इसके मॉडल को न्यू टेक्नोलॉजी तथा नए बॉडी स्ट्रक्चर के रूप में तैयार किया गया है, तो देखने में काफी प्रीमियम और लग्जरियस लगती है और यह मार्केट में भौकाल मचा रही है। जैसा कि लोग अब तक महिंद्रा थार की दीवानगी में पागल हो गए थे लेकिन वहीं पर अब इस वेरिएंट के आने के बाद लोग इसे खरीदना चाह रहे हैं।
और इसकी बिक्री भी चालू हो गई है इस वेरिएंट पर ईएमआई के प्लान के साथ कई नए ऑफर फीस चलाए गए हैं जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है, तो चलिए दोस्तों इसकी हम पावरफुल फीचर्स और इसकी कीमत ऑफर के बारे में जानते हैं।
Force Gurkha 5 door के बेहतरीन इंजन
Engine | 2596 cc |
Ground Clearance | 233 mm |
Power | 138.08 bhp |
Torque | 320 Nm |
Seating Capacity | 7 |
Drive Type | 4WD |
इस वेरिएंट के इंजन की बात करें तो दोस्तों इसमें अब तक का सबसे बड़ा इंजन दिया गया है जो की 2596 सीसी का इंजन है और यह इंजन बहुत अधिक पावर को जनरेट करने वाला इंजन है इस इंजन में 138.08 bhp की पावर जेनरेट होती है। वहीं इसकी पावर कैपेसिटी भी बहुत ज्यादा रखी गई है जो ऊपर खबर रास्तों पर चलने में काफी मददगार है।
इसमें 4/4 के भी ऑप्शन दिए गए हैं और 4/2 के ऑप्शन मिलते हैं इन दोनों में आपको माइलेज में काफी बड़ा डिफरेंट देखने को मिल जाता है और इसका यह इंजन डीजल इंजन है, जो की 64 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता के साथ लेस है यह प्रति लीटर 15 से 20 किलोमीटर की शानदार माइलेज देता है।
Force Gurkha 5 door के इंटीरियर फीचर्स
इस वेरिएंट के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें कई आरामदायक सीट्स और कई नए फीचर्स दिए गए हैं जो यूजर्स के लिए काफी लाभकारी है। जैसे कि इस पर टच स्क्रीन का डिस्प्ले जिस पर मोबाइल कनेक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ है कई नए फीचर्स को दिया गया है। और वहीं पर दोस्तों इसमें आपको चारों गेट पर साउंड सर्विस की सुविधा देखने को मिलती है तो यूजर्स के मनोरंजन के लिए दिया गया है कोई अंदर में रंगीन लाइट्स का उपयोग किया गया है।
साथ ही – बोर्ड पर आपको कई नए फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, इसमें ड्राइविंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए मल्टी फंक्शन स्टेरिंग पावर स्टीयरिंग और सेफ्टी फीचर्स के लिए ऑटोमेटिक क्लाइमेट ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पैसेंजर एयर बैग और ड्राइवर एयरबैग को दिया गया है।
Force Gurkha 5 door की लुक और शानदार डिजाइन
गोरख के इस वेरिएंट की लुक और डिजाइन की बात की जाए दोस्तों इसको देखने में काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है, इसके मॉडल को जीप की तरह तैयार किया गया है। वहीं पर आगे से काफी बड़ा सपोर्ट सिस्टम इसकी बंपर पर देखने को मिल जाता है और ऊपर बॉडी के ऊपर इस पर सामान रखने का बड़ा सपोर्ट सिस्टम दिया गया है।
वहीं दोस्तों इसके सारे टायर्स काफी पावरफुल टायर्स है जिनमें एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। इसमें आपके सामने से दो इंडिकेटर और बड़ी हेड लाइट का उपयोग देखने को मिल जाता है और वही पीछे teal लाइट का भी फीचर्स दिया गया है।
Force Gurkha 5 door की कीमत
जैसा की फोर्स गुरखा के इस फाइव फ्लोर वेरिएंट की बात है जिसमें कई नई टेक्नोलॉजी फीचर्स और बड़े इंजन का उपयोग किया गया है और यह वेरिएंट सीधे महिंद्रा थार को टक्कर दे रही है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत की बात करें तो इसको शुरुआती कीमत 18 लाख रुपए से रखा गया है इसमें आपको EMI की प्लान की ऑफर भी देखने को मिलते हैं जिस पर आप मात्र 48705 रुपए देकर इसे मंथली EMI के ऑफर पर खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़े:-
Honda U GO Electric Scooter: 130 Km की शानदार रेंज के साथ मिल रहा है यह शानदार फीचर्स..?